(बहुआयामी समाचार हरदोई,)
हरदोई। सदर तहसील क्षेत्र के तुंदवल में जंगल ढाक की जमीन पर दबंगो ने कब्ज़ा किया। शिकायत कर्ता ने भूमाफिया ज्ञान सिंह पर 367 व 310 जंगल ढाक की जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। शिकायत कर्ता ने जनसुनवाई के माध्यम से जिलाधिकारी, एंटी भूमाफिया पोर्टल व मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए अवैध कब्ज़ा खाली कराने की गुहार लगाई है। शिकायत कर्ता मित्रसेन व आलोक ने आरोप लगाया कि 13 वर्ष पूर्व जंगल ढाक की जमीन पर वृक्ष और झाड़िया थी, जिन्हें भूमाफिया ज्ञान सिंह ने नष्ट करवा कर अवैध कब्ज़ा कर लिया है। जिस पर भूमाफिया ने द्वारिका इंटर कॉलेज, अवैध मकान व दुकान का निर्माण करवा लिया है। तथा दबंगई के बल पर जो भी उसके खिलाफ शिकायत करता है, उसे मार डालने की धमकी देता है, तथा कई व्यक्तियों को भूमाफिया ने पकड़वा कर घर पर पिटाई की है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। दबंग भूमाफिया का पिता कई बार प्रधान व ब्लॉक प्रमुख रह चुका है। जिसकी आड़ में उसने जंगल ढाक की जमीन पर कब्ज़ा कर लिया, और जो भी शिकायत करता है उसकी घर बुलवा कर पिटाई करता है। तथा शिकायत कर्ता ने राजनैतिक पकड़ होने के चलते स्थानीय पुलिस पर कुछ नहीं कर पाने व मुकदमा न दर्ज करने का आरोप लगाया है। जिससे भयभीत होकर ग्रामीण भूमाफिया की शिकायत करने से डरते है। भूमाफिया पर न्यायालय में कई मुकदमें विचाराधीन होने का शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है। शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार को दिए शिकायती पत्र में दबंग पर एंटी भूमाफिया के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। और उसके अवैध निर्माण मकान, दुकान व इंटर कॉलेज गिरवाने व भूमाफिया पर जाँच कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट:पुनीत शुक्ला