
वाराणसी :- लोक सभा मे गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर को लोक सभा सदन मे टिप्पणी के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओ ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मे पुतला दहन के प्रयास पर 19 दिसम्बर गुरुवार की दोपहर सिगरा पुलिस के द्वारा बलपूर्वक पकड़कर सिगरा थाने बैठा दिया गया | गिरफ्तार छात्र सभा के नेताओ ने पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” को अवगत कराया | गिरफ्तार होने की सूचना पर सपा नेता विष्णु शर्मा समेत पूजा यादव, हरिश नारायण सिंह, अभिषेक मिश्रा आरडी, संदीप मिश्रा,राजू यादव, दीपचंद गुप्ता एवं पार्षद हारून अंसारी,राहूल गुप्ता समेत कई नेता सिगरा थाने पहुंच गए।
रिपोर्ट – सलीम जावेद
