

राधास्वामी सतसंग, दयालबाग के ब्रांच वाराणसी द्वारा दयालबाग उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन धूपचंडी, जगतगंज में राधास्वामी नगर के पास शेलत-उद्यान में किया गया।प्रदर्शनी का उद्घाटन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बायो टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद मोहन कायस्थ द्वारा किया गया।

