वाराणसी। कैंटोनमेंट स्थित पीएनयू क्लब में आज एसबी इवेंट द्वारा बनारस काउचर वीक का आयोजन किया गया जिसमें बनारसी परिधान पहनकर प्रतिभागियों ने रैंप पर अपना प्रदर्शन दिखाया ।कार्यक्रम का शुभारंभ पीएनयू क्लब के अध्यक्ष अमित लालवानी, सचिव धर्मेंद्र मिश्रा, प्रमुख व्यवसायी शंकर तोदी, अमित सेवारमानी, 95 सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर एवं उनकी पत्नी अर्चना बालापुरकर एवं वर्तिका जायसवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया

रिपोर्ट – रोहित सेठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image