वाराणसी दी बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री चुने गए शशांक श्रीवास्तव। महामंत्री पद पर विजयी शशांक ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुधांशु मिश्रा को 1061 मतों के बड़े अंतर से हराया। शशांक को 1826 एवं सुधांशु को 765 मत मिले। शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मै बार के विकास व अधिवक्ताओं के गरिमा को देखते हुए कार्य करूंगा
रिपोर्ट – रोहित सेठ