रिपोर्ट:गुरदीप सिह
औरैया के बिधूना में बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।विकासखंड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। बैठक में बालक और बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार की शोषण होने पर अपने संबंधित थाने को तत्काल में सूचित करें । महिलाओं के लेगिंग अपराध के निवारण के अधिनियम 2013 कन्या भ्रूण हत्या बालिकाओं की देखरेख के पास्को एक्ट बाल विवाह बाल श्रम बाल श्रम के बारे में जानकारी दी गई।
महिलाओं के लिए सरकार द्वारा बनाए गए विशेष नियम और अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विधवा पेंशन स्पॉन्सरशिप योजना महिलाओं के लिए सरकार द्वारा बनाए गए ।और विशेष कानून और अधिकारों पर प्रकाश डाला गया ।
बैठक के दौरान कोविद-19 के कारण मृत्यु हुई अभिभावकों के बच्चों को बल सेवा योजना के बारे में बताया गया ।नवजात शिशु मिलने पर थाने के बाल कल्याण अधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई बाल कल्याण समिति संरक्षण अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी को तत्काल सूचित करने के बारे में जानकारी दी गई । पास्को एक्ट जेजे एक्ट 2015 पर चर्चा की गई। बालिकाओं और बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता होने पर अपने संबंधित थाने में तत्काल में सूचना करें। हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई।