प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2024 में बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान संस्था ने अपने स्थापना दिवस सम्मान समारोह में देश की प्रगती उन्नति विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी में निहित है के महत्व को समझते हुए भविष्य के विज्ञान नैनो विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी पर समाज हित में (इंट्रोडक्टरी टॉपिक ऑफ़ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी) की पुस्तक का सफल प्रकाशन किया है संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पुस्तक लेखक डॉ. के. एम. आमिश ने तथा सहायक लेखिका एरा विश्वविद्यालय की विशेष शोधक फेहमीना रिजवी ने बताया कि यह पुस्तक वर्तमान में नैनो विज्ञान के क्षेत्र में सभी नैनो डिवाइस को कवर करती है जिसमें डिवाइस के गुणों और अनुप्रयोग को चित्रकारिता त्रिविमीय दिशा के साथ दिखाया गया है इस पुस्तक को पांच अध्याय में कवर किया गया है जिसके प्रथम में इंट्रोडक्शन ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, द्वितीय में सिंथेसिस ऑफ नैनो पार्टिकल एंड कैरक्टराइजेशन, तृतीय में नैनो टेक्नोलॉजी डिवाइसेज, चतुर्थ में कार्बन नैनोट्यूब, पंचम में लिमिटेशन डिसएडवांटेज ऑफ़ नैनोटेक्नोलॉजी आदि पुस्तक के अंत में बीएससी, एमएससी, बीटेक, एमटेक सिलेबस बेस्ड तथा विभिन्न कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए 200 प्रश्नों के बहुविकल्पीय प्रश्न के साथ आंसर शीट भी दी गई है पुस्तक के अंत में यह भी दिखाया गया है कि नैनो विज्ञान प्रौद्योगिकी में करियर बनाने वाले लोगों के लिए भारत में वह शिक्षण संस्थान हैं जो शोध में PhD की मानद डिग्री उपलब्ध करा रहे हैं की सूची को भी संलग्न किया गया है यह भी जानकारी है कि इस पुस्तक को अनेको प्रोफेसर को रिव्यू के लिए भेंट के तौर पर दी गई है साथ ही साथ एरा विश्वविद्यालय लखनऊ के रेफरेंस लाइब्रेरी पुस्तकालय में भी जगह प्राप्त हुई है जिसके लिए संस्था परिवार एरा विश्वविद्यालय की पुस्तकालय प्रबंधन कमेटी व एरा ट्रस्ट ऑनर को तहे दिल से धन्यवाद आभार व्यक्त करती इस पुस्तक को सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है व ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है संस्था यूं ही समाज हित में अपने कार्यों को जारी रखेगी जिसका उद्देश्य शिक्षा के स्तर को संपूर्ण भारत में प्रयोगात्मक करना है

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image