रिपोर्ट आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
दिनदहाड़े अदरक व्यापारी से हुई लूट का पांचवां आरोपी भी पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया।मामले में गैंग का सरगना मुन्ना उर्फ हनी और पुलिस की हुई मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर लिया गया।
आपको बताते चलें कि बीते दिनांक 26 दिसंबर को लखीमपुर खीरी सब्जी मंडी से एक अदरक व्यापारी लखनऊ जा रहा था जिसके पास ओमनी सवार पांच लुटेरों ने 3,90,000 रु की राशि लूट ली थी। कल उनमें से चार लुटेरों को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के कुशल नेतृत्व में एवं सी ओ सदर रमेश तिवारी की टीम ने चार लुटेरों को मय ओमनी तथा 2,72,000 रु सहित गिरफ़्तार कर लिया था जबकि पांचवां आरोपी फरार चल रहा था।जिसको पुलिस ने मुठभेड़ में अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी मुन्ना उर्फ हनी के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से लूटेरा मुन्ना घायल हुआ।
वही अभियुक्त के पास से 65000 हजार रुपए,एक तमंचा व कारतूस पुलिस ने किया बरामद।