कोहरे में वाहन चलाते समय होने वाली मुश्किलो को खत्म तो नही किया जा सकता लेकिन सावधानी से सफर को सुरक्षित जरुर किया जा सकता है । कोहरे में सफर करते समय निम्नलिखित बातो का ध्यान रखा जाये तो दुर्घटनाओ से काफी हद तक बचा जा सकता है ।
अपनी लेन में ही चले ।
हेड लाइट को लो बीम पर रखे ।
डी फॉगर ऑन रखे ।
वाहन धीरे चलाये तथा ऑवरटेक करने से बचे ।
फॉग लाइट का प्रयोग करे ।
सडक किनारे बनी पटरी के साथ चले तथा दूसरे वाहन से उचित दूरी बनाये रखे ।
वाहन को सडक किनारे ना खडा करें निर्धारित पार्किंग का ही प्रयोग करें ।
रिफ्लेक्टर का प्रयोग करें ।