बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 2 जनवरी
Id.no UP310587262804AMR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर खीरी। एसपी गणेश प्रसाद शाहा ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा अपने नेतृत्व में साथ ही साथ क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी द्वारा लगातार पैदल गस्त कर लिया जायजा।
एसपी गणेश प्रसाद शाह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी द्वारा लगातार गस्त जारी।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाह एवं सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अंबर सिंह सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ के साथ लगातार पैदल गस्त जारी।
