रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार

UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784

कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हमले के मामले में जिला अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिले के छह विधायक मिले। आपको बताते चलें कि बीते बुधवार की शाम को कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू अपनी पत्नी के साथ इवनिंग वॉक कर रहे थे। उनके घर से 100मीटर की दूरी पर कुछ लोग शराब पी रहे थे। जब विधायक जी ने उन्हें शराब पीने से मना किया तो वो लोग गाली गलौज पर उतर आए तथा अपनी पिस्टल से विधायक जी पर फायर कर दिया और भाग निकले। इस घटना से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। जिसे लेकर कस्ता विधायक जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, योगेश वर्मा सहित छह विधायकों समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले तथा
सभी छह विधायकों ने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन की लचर कार्य शैली के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा पुलिस अधीक्षक खीरी को हटवाने पर अड़े हुए हैं। इस मौके पर कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, गोला विधायक अमन गिरि, श्री नगर विधायक मंजू त्यागी, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी, निघासन विधायक शशांक वर्मा, सदर लखीमपुर विधायक योगेश वर्मा तथा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *