बिजुआ अपडेट…
भारतीय किसान मजदूर यूनियन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट एस के सिंघानिया के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल
बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड चीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ने का पूर्ण भुगतान दिलवाए जाने को लेकर एक प्रतिनिध मंडल गन्ना विकास एवं चीनी मील के मंत्री संजय सिंह गंगवार से मिलकर
ज्ञापन देकर किसानों को जल्द से जल्द भुगतान दिलाये जाने एवं शुगर केन के एक्ट के तहत बकाया भुगतान दिलवाया जाने को लेकर पत्र दिया
मंत्री संजय सिंह गंगवार ने जल्द ही संपूर्ण बकाया भुगतान करने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया।
मुख्य रूप से विवेक विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष लखनऊ, श्रीमती पूजा विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष महिलाप्रकोष्ठ लखनऊ, कल्पना सिंघानिया, राजेश सिंह, रवि अवस्थी ,सानू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
आप बने रहे बहुआयामी समाचार पत्र के साथ लेख राम पासवान की खास रिपोर्ट
🆔U.P.3105872262701LHR01071989
ref.no. 04NOV2024LMP2001