ब्यूरो चीफ सचिन सिंह लखीमपुर खीरी
Up3105072262701SHN08112001
02nov2024Lmp001798
✍️पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला,परिजनो से मिले SP खीरी
थाना निघासन क्षेत्रान्तर्गत गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त रामचंद्र पुत्र चुन्ना उर्फ लालता की मृत्यु होने के संबंध में पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा पीड़ित परिवारीजन से मुलाकात कर बातचीत की गई।
परिजनो द्वारा मृतक रामचंद्र के शव का पोस्टमार्टम डाक्टरो के पैनल से कराने तथा पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने की मांग की गई ।
परिवारीजनों की मांग पर पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा मृतक रामचंद्र उपरोक्त के शव का पोस्टमार्टम निष्पक्षतापूर्ण तरीके से डाक्टरो के पैनल से करवाकर उसकी वीडियोग्राफी करवाने हेतु आश्वासन दिया गया। सम्पूर्ण प्रकरण की जाँच क्षेत्राधिकारी निघासन द्वारा की जा रही है।