रिपोर्ट:पवन चौधरी
मथुरा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर सपरिवार सहित मथुरा आए है। बुधवार को सीएम मोहन यादव गोकुल स्थित रमणरेती आश्रम गुरुशरणानंद जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। गुरुवार सुबह उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन किए और उसके बाद वह वृन्दावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब हम अपने दैवीय स्थानों के आधार पर धार्मिक पर्यटन की बात करते हैं तो भगवान कृष्ण के अनुयायी दुनिया भर में मौजूद हैं। ऐसे में हमारी सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को चिन्हित करके, उनको विकसित करने का निर्णय किया है।हम उम्मीद करते हैं कि भगवान कृष्ण के अनुयायी दुनिया भर से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में आएं और अपनी धार्मिक सद्भावना का प्रकटीकरण करें।भगवान कृष्ण सबका कल्याण करें इस मनोभाव से हमने आज यह यात्रा की है।