प्रेस नोट-
✅ एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की 02 घटनाओं का किया गया सफल अनावरण ।
✅ अभियुक्त के कब्जे से 20 हजार रुपये नकद, 32 एटीएम कार्ड, 01 हुण्डई कार, तथा अवैध शस्त्र बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना श्री आनन्ददेव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज दिनाक 13.01.2025 को थाना बुढाना पुलिस की दौराने चैकिंग बड़कता पुलिया के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की 02 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 32 एटीएम कार्ड, 20000/- रूपये, 01 हुण्डई कार तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को वास्ते उपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 22.12.2024 एवं 23.12.2024 को थानाक्षेत्र बुढाना में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा एटीएम से रुपये निकालने आए भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपये निकालने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे । उच्चाधिकारीगण द्वारा उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु थाना बुढाना पर पुलिस टीम गठित की गयी थी ।
आज दिनांक 13.01.2025 को थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा करण फार्म हाउस के पास चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने वाले कुछ बदमाश 01 सफेद रंग की हुण्डई एक्सेन्ट कार में सवार होकर आने वाले हैं । इस सूचना पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा और अधिक सघनता से चेकिंग की जाने लगी । कुछ समय पश्चात 01 सफेद रंग की हुण्डई एक्सेंट कार आती दिखाई दी । नजदीक आने पर थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा कार सावरों को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो कार सवार व्यक्ति कार को मोड़कर भागने लगे । थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा उक्त कार का पीछा किया गया तो कार सवार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियति फायर करते हुये बडकता पुलिया से ग्राम बडकता की ओर जाने वाले रास्ते पर भागने लगे । तीव्र गति होने के कारण बदमाशों की गाडी अनिंयत्रित होकर सड़क से उतर कर खेत मे फंस गयी जिसपर 02 बदमाश गाडी से उतर कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए ईख के खेत की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे । थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश ईख की खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. रामनिवास महाला पुत्र साधुराम निवासी खांडा खेडी थाना नारनोन्द जनपद हिसार हरियाणा (घायलशुदा) ।
बरामदगी-
▪️32 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंको के)
▪️20000 रूपये नगद ।
▪️01 हुण्डई एक्सेंट कार नं0 HR 26 FB 9061 (घटना में प्रयुक्त) ।
▪️01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त रामनिवास उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 22/2025 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस चालानी थाना बुढाना मु0नगर ।
2. मु0अ0स0 23/2025 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस चालानी थाना बुढाना मु0नगर ।
थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री ललित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
2. उ0नि0 श्री सन्दीप चौधरी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
3. उ0नि0 राजदीप सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
4. उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
5. है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
7. है0का0 93 संजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
8. है0का0 481 अमित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
9. का0 1206 विजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE