औरैया।थाना क्षेत्र के सहायल कस्बा में दीवार गिरने से वृद्ध की दबकर मौके पर मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला सहायल कस्बा का है। जहां रामचंद्र उम्र करीब 70 वर्ष की दीवार गिरने से मौके पर मौत हो गई। मृतक रामचंद्र सक्सेना के पड़ोसियों ने बताया कि रामचंद्र अपने घर में अकेले रहते थे वहीं आज दोपहर करीब 12 बजे घर से बाहर निकल रहे थे तभी बाहर खड़ी कच्ची दीवार उनके ऊपर गिर गई जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक रामचंद्र के छोटे भाई बाबूलाल जो की कन्नौज में रहते हैं। जिनको ग्रामीणों द्वारा सूचना दे दी गई है। मृतक रामचंद्र का कोई पुत्र नहीं है। सूचना मिलने पर राजस्व की तरफ से लेखपाल रामेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक रामचंद्र जो की अनाज भूजने का कार्य करता था। सहायल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।