मुजफ्फरनगर बिग ब्रेकिंग
जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 15.01.2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा पुलिस बल के साथ ग्रामीण क्षेत्र कें थाना भोपाक्षेत्र में नहर पुल पर बने चैक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर संदिग्ध वाहनों, तेज रफ्तार बाइकों, दोपहिया वाहनों पर 03 सवारी, बिना हेलमेट तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों की सघनता से चेकिंग की गई तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई। इसके साथ ही महोदय द्वारा डियूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। चैकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात/भोपा देववृत वाजपेई, प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा विजय सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
रिपोर्ट। रूखशीद अहमद