स्वस्थ चिकित्सा मेडिकल विज्ञान में तकनीकी के महत्व को समझते हुए 15/01/25 को एरा विश्वविद्यालय के बायो तकनीकी विभाग के द्वारा ड्रग डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट के गेस्ट लेक्चरर विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एम. फहीम खान के नेतृत्व में, विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ अब्बास अली मेहंदी मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें गेस्ट के तौर पर आए टैक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी किंग्स विले यूएसए के डॉ. इमरान अहमद खान जिन्होंने मॉलेक्युलर डॉकिंग के कंप्यूटेशनल अप्रोच के महत्व को समझाते हुए कोलारा (हैज़ा) पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया जबकि जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी दिल्ली के सहायक प्रोफेसर डॉ. चंद्र सौरभ आज़ाद के द्वारा फोटो कैटलिसिस के महत्व को समझाते हुए विभिन्न प्रकार के टारगेटेड मॉलिक्यूल सिंथेसिस और डिजाइन करने पर ध्यान आकर्षित कराया गया
वहीं क्वेश्चन सेशन में बायो तकनीकी विभाग बायोकेमेस्ट्री प्रोफेसर डॉ. रोमाना के माध्यम से स्कॉलर को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण प्रश्नों पर डिस्कशन किया गया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अब्बास के द्वारा केमिस्ट्री विभाग में ड्रग डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट पर प्रोजेक्ट और निरंतर शोध PhD रिसर्च में शामिल कराए जाने की भी बात कही आयोजक डॉ फहीम खान तथा डॉ रोमाना द्वारा गेस्ट लेक्चरर्स को एरा के लोगो के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए लेक्चर में आए सभी प्रोफेसर व स्कॉलरशिप का वोट आफ थैंक्स देते हुए धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया साथ ही साथ यह भी भरोसा दिलाया गया कि इस तरीके के गेस्ट सहायक लेक्चर भविष्य में लगातार होते रहेंगे/