बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 17 जनवरी
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
आज दिनांक 17.01.2025 को पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा के द्वारा पुलिस लाईन्स खीरी में आगामी गणतन्त्र दिवस 2025 पर आयोजित की जाने वाली भव्य रैतिक परेड समारोह के रिहर्सल का निरीक्षण किया गया।एसपी के द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत परेड में शामिल विभिन्न टोलियों का निरीक्षण व ध्वजारोहण कर परेड का पूर्वाभ्यास कराया गया। परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों व अन्य कार्यक्रमों का सूक्ष्म निरीक्षण कर कार्यक्रम को अत्यधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही एसपी के द्वारा परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए अन्य सभी वस्तुओं की उपलब्धता कराये जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स खीरी को निर्देशित किया गया
तत्पश्चात एसपी के द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स का भ्रमण करके विभिन्न शाखाओं/इकाईयों, डॉयल 112, एम0टी0 शाखा, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, भोजनालय, आर0ओ0 प्लांट, आटा चक्की, पुलिस कैन्टीन एवं बैरिकों आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।