रिपोर्ट:_ उप तहसील प्रभारी मौहम्मद आदिल
धामपुर। धामपुर की मशहूर और मक़बूल शख़सियत और मशहूर और मक़बूल शायर व सभासद अकबर दिवाना का रात में अचानक हार्ट अटेक होने से इंतक़ाल हो गया है जिसकी वजह से उनके चाहने वालों में ग़म और मायूसी है याद रहे कि मौहल्ला अफ़ग़ानान कूंचा दर्ज़ियान निवासी मोहम्मद अकबर समाजसेवी और राजनीतिज्ञ होने के साथ साथ एक बेहतरीन शख़सियत और शानदार शायर थे उनके अचानक इंतक़ाल से ना सिर्फ़ धामपुर बल्कि आस पास के इलाक़े में ग़म और मायूसी का आलम है नमाज़े जनाज़ह बाद नमाज़ असर इस्लामी मुसाफ़िर ख़ाना में अदा की गई और तदफ़ीन उनके आबाई क़ब्रिस्तान में हुई जनाज़े में शामिल होने वालों में शेख़ आफ़ताब जावेद अख्तर उर्फ़ छोटे भाई, तस्लीम दरोग़ा सभासद डाक्टर कमाल अहमद साहब इरशाद धामपुरी क़ारी नौशाद आलम शाद मास्टर शमशेर अली क़ारी राशिद हमीदी मोहम्मद आफ़ाक़ अंसारी जावेद अंसारी ग़यूर अली ख़ान डॉ आफ़ाक़ फ़ैज़ शहाबुद्दीन शबाबुददीन शेख़ मौहम्मद आतिफ़ मोहम्मद फ़ैज़ शेख़ आफ़ताब कुरैशी नईम सैफ़ी मास्टर ख़ालिद शफ़ीक मुन्ने भाई हाजी चांद,वक़ार अहमद मौहम्मद फ़रीद पूर्व पालिकाध्यक्ष महमूद क़स्सार, इमरान सभासद विवेक सेन शाहिद हुसैन कुल्फी वाले जावेद अंसारी,हाजी हसन जावेद रहमान शम्सी चंदूलाल शर्मा पूर्व सभासद सरफ़राज़ आलम, मेराज फ़रीदी, शमीम मेम्बर हाजी मतलूब अंसारी हाजी कलाम डॉ रफ़त मसऊद पत्रकार अरशद नींदड़ुवी मौहम्मद शाकिर टेलर मौहम्मद आरिफ़ मोहम्मद अमीर सिल्को मोहम्मद अकरम इदरीसी नौशाद सलमानी वरिष्ठ पत्रकार साजिद अली मौहम्मद अख़्तर मौहम्मद अनवर मौहम्मद सलाहुद्दीन वसीम शेख़ महराब आलम विकार आलम इंतज़ार अहमद वरिष्ठ पत्रकार फारूक अंसारी मौहम्मद आक़िल उर्फ़ लड्डू कुरैशी जावेद मुल्तानी सभासद नसीम राणा शमीम फल वाले हकीम इफ़्तिख़ार ज़ैदी इरफ़ान मंसूरी जावेद सईद अहसान फ़रीदी फ़हीम अहमद नौशाद माहेगीर रफ़ीक़ मंसूरी,ऐजाज़ धामपुरी नसीम धामपुरी मोहम्मद आतिफ़ फ़रीदी मौहम्मद असलम फ़रीदी वसीउर रहमान चैयरमेन धामपुर रवि चौधरी मुफ्ती मोहम्मद क़मर क़ासमी बाबू रस्तौगी आदि शामिल रहे।