रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
मैगलगंज खीरी। खीरी पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण के विशेष अभियान के तहत मैगलगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मैगलगंज पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में प्रकाश पुत्र चरंजू निवासी रामपुर, जलीश पुत्र शौकत अली निवासी खूंटी बुजुर्ग, पिंटू पुत्र रविंद्र निवासी लालपुर शामिल है। प्रकाश पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 4 खीरी का वारंट था। वही जलीस और पिंटू पर न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मदी खीरी का वारंट था।
उक्त कार्रवाई उप निरीक्षक विनोद सिंह, अनूप कुमार मिश्र प्रेमचंद रावत के द्वारा गठित विशेष टीम के द्वारा की गई। टीम में हेड कांस्टेबल असलम और कांस्टेबल लोकेंद्र कुमार व जानी भी मौजूद थे। पकड़े गए तीनों अपराधियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्रवाई को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।