महराजगंज। जिले में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है,जिसको देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने दिनाँक 21 और 22 जनवरी को जिले के सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद करने का आदेश दिया है,वही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलो के समय को लेकर 17 जनवरी को एक आदेश जारी कर समय को 9 से 3 के बजाय 10 बजे से 3 बजे तक करने का आदेश दिया था।साथ ही आदेश का सख्ती के साथ पालन भी करने को भी कहा गया है।वहीं निचलौल व सिसवां क्षेत्र के कुछ स्कूल पिछले आदेशों को दरकिनार करते हुए विद्यालय संचालित करते देखे गए।