रिपोर्ट:पवन चौधरी
मथुरा।चौधरी रामबाबू सिंह कटैलिया किसान नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान कल्याण समिति के नेतृत्व में बाजना इंटर कॉलेज बाजना के खेल मैदान में 17वा किसान शहीद दिवस मनाया गया । सन् 2009 में यमुना एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा किसानों की ज़मीन को जबरजस्ती लिया जा रहा था ।
किसानों की ज़मीन का उचित मुआवजा दिलाने के लिए किसान नेता कटैलिया के नेतृत्व में आंदोलन हुआ था। उस आंदोलन में किसानों वा पुलिस प्रशासन के बीच संघर्ष हो गया था , उस संघर्ष में पुलिस की गोली से 6 किसान घायल हुए , तथा एक किसान राजेन्द्र उर्फ़ गणेश निवाशी अवाखेड़ा शाहिद हो गए इसके बाद में अखिलेश यादव की सरकार में यमुना एक्सप्रेसवे बाजना कट की मांग को लेकर पुनः आंदोलन हुआ उसमें 2 किसान हरपाल पारसोली एवं संदीप बजना शाहिद हुए थे । इस उपलक्ष में प्रतिवर्ष बजना इंटर कालेज पर शाहिद दिवस मनाया जाता है।