बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 23 जनवरी
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
गोला में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद ने कंप्यूटर एकेडमी पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई
गोला गोकर्णनाथ खुटार रोड सदर चौराहा के निकट कंप्यूटर एकेडमी पर केंद्रीय प्रमुख क्रांतिकारी संपादक अनिल दूबे आजाद के आवाहन पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण अर्पण कर क्रांतिकारी पत्रकारों ने पुष्पांजलि दी। उपस्थित पत्रकार नवीन गिरी ने ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जी के पद चिन्हों पर हम सभी को चलना चाहिए वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाए। इस मौके पर उपस्थित क्रांतिकारी पत्रकार नवीन गिरी जिला ब्यूरोचीफ राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़, क्रांतिकारी अंशू वर्मा सत्यार्थ न्यूज, क्रांतिकारी दिलीप गुप्ता ” मोनू राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज, क्रांतिकारी प्रदीप सिंह रघुनायक अर्कवंशी, क्रांतिकारी सुनील कुमार गुप्ता कौन सी बात न्यूज़, क्रांतिकारी प्रेम चन्द्र एम न्यूज सहित कंप्यूटर अकादमी के बच्चे प्राजंलि गुप्ता, प्रतीत सिंह, धर्मेश गुप्ता, आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।