सहसवान/बदायूं : राजकीय पॉलिटेक्निक समदा में दिन शुक्रवार को दीक्षान्त समारोह आयोजित किया गया । दीक्षान्त समारोह में संस्था के उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए । डिप्लोमा प्रमाण पत्र एवं टेबलेट प्राप्त करने वाले छात्रों में हर्ष का भाव देखा गया। दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि हरीश शाक्य विधायक बिल्सी एवं विशिष्ट अतिथि विक्रांत यादव वरिष्ठ नेता, भाजपा अन्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
संस्था के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुकेश कुमार विभाग अध्यक्ष विद्युत अभि0 ने हरीश शाक्य को बुके देकर सम्मानित किया तथा आए हुए अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा से पूर्ण कौशल को विकसित करने के बारे में बताया समारोह को निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संस्था के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा ।
✒️ आलोक मालपाणी