रिपोर्ट:रुखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व श्री सत्यनारायण प्रजापत वह नई मंडी श्रीमती रुपाली एवं थाना प्रभारी निरीक्षा के थाना नई मंडी श्री दिनेश चंद्र के कुशल नेतृत्व में आज थाना नई मंडी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में 12 घंटे में सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में टी्एस,् मान ्ट्रांसपोर्ट के सामने राजवाहे की पटटी से एक अभियुक्त घायल को गिरफ्तार कर लिया गया।
![](https://news.multidpublication.in/wp-content/uploads/1000822224.jpg)
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र वह एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है अभियुक्त द्वारा अग्रसेन बिहार में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें एक युवक विशाल देशवाल की मृत्यु हो गई थी और उसका साथी अनुज घायल हो गया था परिजनों ने तहरीर देकर शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की उच्च अधिकारी गण के निर्देशन में चलाए गए अभियान में माखियली चेक पोस्ट पर संदिग्ध व्यक्ति वह वाहनों की पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई अगर सेन बिहार में फायरिंग की घटना करने वाले अभियुक्त भोपा रोड से आने वाले हैं तथा कहीं भागने की फिराक में है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा भोपा रोड पर घेराबंदी की गई व चेकिंग की गई।
![](https://news.multidpublication.in/wp-content/uploads/1000822228-1024x462.jpg)
तभी कुछ देर बाद भोपा पुल से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया परंतु मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी फिर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का पीछा किया गया। टी़़एस, ़मान ट्रांसपोर्ट के सामने राजवाहे की पट्टी के मोड पर तेजी से मोटरसाइकिल भगाने लगे तो अभियुक्त फिसल कर गिर गए पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे तो पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया और दूसरे साथी को पकड़ लिया गया घायल बदमाश के पास से एक मोटर साइकिल वह अवैध तमंचा 315 बोर वह एक तमंचा 12 बोर वह दो जिंदा कारतूस 12 बोर वह तीन जिंदा कारतूस 315 बोर वह तीन खोखा कारतूस बरामद किए घायल बदमाश योगराज त्यागी उर्फ योगी पुत्र नितिन त्यागी निवासी एटुजैड रोड थाना नई मंडी वह पियूष चौहान उर्फ पोली पुत्र योगेश कुमार निवासी कटारिया चौक थाना नई मंडी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
![](https://news.multidpublication.in/wp-content/uploads/IMG-20250130-WA0002.jpg)