रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने भगवान बुद्ध के विचारों को साझा करते हुए भगवान बुद्ध के मार्ग को विश्व शांति का मार्ग बताया, उन्होंने बुद्ध के विचारों और शिक्षाओं को अपनाने पर जोर दिया और कहा कि उनका संदेश दुनिया में शांति और सद्भाव लाने का सबसे सशक्त माध्यम है।

उन्होंने इस कथा में कथा वाचकों से भगवान बुद्ध के विचारों को भी प्रसन्नता पूर्वक सुना। इसके अलावा धर्म-कर्म के कार्यों में हमेशा समर्पित रहने वाले विधायक राजीव कुमार सिंह ने क्षेत्र के करीमगंज के कुंवरगाव में आयोजित अखंड रामायण में पहुंचकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रामायण को श्रद्धा पूर्वक सुनकर व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है और ऐसे आयोजनों से व्यक्तियों के पाप पुण्य में बदल जाते हैं।

यहां आयोजित भंडारे में भी विधायक ने लोगों के बीच बैठकर परसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक जी के साथ भाजपा नेता ओमप्रताप सिंह, हेमन्त महाजन, चन्द्रपाल शाक्य, डोरीलाल शाक्य, रामसेवक शाक्य, छोटेलाल शाक्य, राहुल लोधी,नरेन्द्र राजपूत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image