रिपोर्ट – प्रदीप पाण्डेय बदायूं

दातागंज – विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की लगातार दे रहे सौगातो के चलते क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह ने आज एक और बड़ी सौगात समरेर ब्लॉक के मौसमपुर (मझरा) में 33/11 के०वी० विद्युत उपकेंद्र के रूप में दी है। क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य के साथ विधायक राजीव कुमार सिंह ने कुल 1001.80 लाख की लागत से इस विद्युत उपकेंद्र का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया। जिससे क्षेत्र से आये भारी संख्या में लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और विधायक की द्वारा लगातार करायें जा रहे विकास कार्यों की चर्चा कर उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते नजर आए।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने विधायक बब्बू भैया की प्रशंसा करते हुए कहा उनके प्रयास से ही भाजपा सरकार इस क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के चौमुखी विकास कर रही है और भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य हर क्षेत्र में कराया जा रहे हैं और साथ ही सभी जनकल्याणी योजनाओं को लाभ आम जनता तक पहुंचाने का कार्य भी डबल इंजन की सरकार कर रही है।
क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्युत उपकेंद्र के बन जाने पर पास के दर्जनों गांवों को विद्युत आपूर्ति का लाभ प्राप्त होगा और विधानसभा क्षेत्र में जहां भी आवश्यकता हो रही है वहां पर नये-नये विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना कराई जा रही है जिससे भविष्य में हमारे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य करती है यह बात किसी से छिपी नही है और हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ क्षेत्र में कार्य कर रही है। ब्लाक प्रमुख दातागंज अतेन्द्र विक्रम सिंह ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि इस सरकार में गांवों से शहरों तक निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं और सरकार विकास कार्यों का आयाम स्थापित कर रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार,भाजपा नेता रवेन्द्रपाल सिंह चेयरमैन,धीरज सक्सेना, बी.के.गुप्ता बीडीओ समरेर, अनूप गुप्ता, गिरीशपाल सिंह,अग्रवीर गुर्जर,आदित्य सिंह प्रधान, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image