प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश-किशोर कुमार सेठ

रोहित से


वाराणसी भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी व पूर्व पार्षद किशोर कुमार सेठ ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश हो गया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में बजट-2025 पेश किया गया है जो अभूतपूर्व ही नहीं ऐतिहासिक भी है। उन्होंने सभी वर्गों को दिए गए राहत की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि अब 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे पहले यह लिमिट 7 लाख रुपए थी। नए ऐलान से सबसे बड़ी राहत सभी वर्ग व नौकरीपेशा वाले लोगों को मिलेगी, जिनकी आय 12 लाख रुपए के करीब है। जो सराहनीय है। साथ ही साथ टीडीएस की लिमिट में भी बड़ी राहत दी गई है व MSME के दायरे को बढ़ाया गया है और उन्हें मिलने वाले क्रेडिट गारंटी जो पहले 5 करोड़ थी अब वह बढ़ाकर दोगुनी (10 करोड़) कर दी गई है। स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि के तहत 30 हजार तक की लिमिट का क्रेडिट कार्ड भी उन्हें दिलाया जाएगा। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के 5 लाख महिलाओं के लिए एक नई स्कीम का ऐलान किया गया है इस स्कीम के तहत पहली बार उद्यमी बन रही इस समाज की महिलाओं को अगले 5 साल के अंतराल में 2 करोड रुपए का टर्म लोन मुहैया कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image