
यह बजट नहीं। भाजपा कि चुनावी शंख हैं।
रोहित सेठ
नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल जी ने कहा कि इसमें न तो गरीब हैं, न किसान और न ही मध्यम वर्ग को कुछ मिलेगा (12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट) कोई जानकारी नहीं दी,यह सरकार का पुराना तरीका है कि वे दिखाते कुछ हैं और जब हम विस्तार से देखते हैं,तो हमें पता चलता है कि कुछ मिला ही नहीं। बिहार के लिए घोषणाओं की झड़ी लग गई है। यह स्वाभाविक है क्योंकि इस साल के अंत में वहां चुनाव होने हैं बाकी प्रदेशों को झुनझुना थमा दिया।।।