
मेरठ पौड़ी राजमार्ग पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली वह गाने से भरी बोगी आपस में टकराई
मीरापुर। रामराज थाना क्षेत्र के गाँव पुटठी इब्राहिमपुर के समीप एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली वह एक गाने से भरी बोगी टकरा गई ट्रैक्टर चालक के औवर टैक करने से आगे जा रही बोगी में साइड लगने से बोगी पलट गई और ट्रैक्टर भी सड़क के बीचो-बीच पलट गया ट्रैक्टर ट्राली के बीच सड़क पर पलटने से एक लंबा जाम लग गया बड़ी मशक्कत से राहगीरों ने गन्ने से भरी बोगी को खाली किया और जाम खुलवाया बोगी वाले कल्लू पुत्र चंद्रभान निवासी मुक्लमपुरा थाना मीरापुर व ट्रैक्टर ट्राली वाले नीटू निवासी मीरापुर थाना मीरापुर बताये जा रहा है जिसमें बोगी वाले का नुकसान हुआ उस की बोगी भी टूट गयी और उसके बैल के भी चोटे आयी ओर कल्लू के भी मामूली चोटे आई तभी मौके पर पहुंची रामराज पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से जाम खुलवाया।
रिपोर्ट । रूखशीद अहमद