
देश के गृहमंत्री से भेंटकर विधायक विनय वर्मा ने लिया आशीर्वाद
सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर।
संसद भवन नई में दिल्ली देश के यशस्वी व प्रेरणास्रोतगृहमंत्री अमित शाह से 11 फरवरी 2025 को भेंटकर विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपको बता दें कि आज का दिन विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा के लिए एक विशेष और गौरवशाली दिन रहा। वहीं इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधायक विनय वर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका सत्कार एवं अभिनन्दन भी किया। यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह से हुई विधायक विनय वर्मा द्वारा भेंट अत्यन्त प्रेरणादायक रहा। उनका स्नेहपूर्ण व्यवहार, गहन मार्गदर्शन और दूरदर्शी दृष्टिकोण सदैव देश व समाज के प्रति विधायक विनय वर्मा के सेवा भावना को और अधिक प्रबल करता है। श्री शाह जी का नेतृत्व राष्ट्रहित में सशक्त, दूरदर्शी और नीतिगत निर्णयों का प्रतीक है। उनकी ऊर्जा, साहसिक निर्णय क्षमता और राष्ट्र की एकता व अखण्डता के प्रति समर्पण विनय वर्मा के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आन्तरिक सुरक्षा, विकास और सुशासन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनकी प्रतिबद्धता और नीतियों से देश का प्रत्येक नागरिक गौरवान्वित महसूस करता है। इस आत्मीय मुलाकात से विनय वर्मा को अपार प्रेरणा और ऊर्जा मिली, जिससे विधायक अपने क्षेत्र और समाज की सेवा में पहले से अधिक तत्पर रहें। यशस्वी गृहमंत्री का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव विधायक राष्ट्रसेवा और जनकल्याण के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा।