बहुआयामी समाचार वॉइस ब्यूरो चीफ सचिन सिंह लखीमपुर खीरी
Up3105072262701SN08112001
02nov2024LMP001798
गोला गोकर्णनाथ (खीरी) वास्तु ज्ञान यज्ञ के दिव्तीय दिवस के उद्बोधन में गोला स्थिति बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल के मंदिर प्रांगण में चल रही छ: दिवसीय सत्संग कार्यक्रम में उत्तराखंड से आये आचार्य सुशील बलूनी ने दिशा ज्ञान, भूमि के प्रकार, अवस्था व उर्जा स्तरों की बिस्तरपूर्वक चर्चा की ।
आचार्य बलूनी जी ने बताया कि भवन निर्माण में दिशाओं एवं कोणों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। पद विन्यास, ब्रह्म स्थान व कोण तथा दिसा के हिसाब से किया गया निर्माण सुंदर भाग्य लेकर आता है। आचार्य बलुनी जी के अनुसार आपका भवन आपकी स्थान कुंडली है। यदि भवन वास्तानुरूप बना हो तो जन्म कुंडली के दोषों का हरण करने वाला होता है। आचार्य जी ने बताया भूमि की दूषित अवस्थाओं जैसे कि शुप्त-मृत अवस्था अथवा अर्ध जागृत अवस्था में किया गया निर्माण कष्टकारी होता है। भवन का निर्माण अच्छे मुहूर्त में सदैव दक्षिणाव्रत करना चाहिये। छः दिवसीय कथा का सीधा प्रसारण भी यू ट्यूब चैनल sushilbaluniclasses पर साँय तीन बजे से हरी इच्छा तक हो रहा है।
इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा सरस्वती बंदना, दुर्गा स्तुति नृत्य, सामूहिक नृत्य में आध्या शुक्ला,रक्षिका यादव, नंदनी,मोनिशा , मनु, अविरल ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से बजाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा चीनी मिल के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह जादौन , जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर, सचिव बलवंत चौधरी,अवनी पांडेय, के के तिवारी, पी एस चतुर्वेदी, पी सी गुप्ता, आर के मिश्रा, संदीप कटियार, सीमा सिंह, मंजू चतुर्वेदी, सपना मिश्रा, दीप्ति सिंघल,दूर दराज से आये किसान विजय बाजपेई, पूर्व प्रधान जीतू शुक्ला, प्रधान सरदार ओमकार सिंह,प्रभु दयाल शुक्ला, मनोज कुमार शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं,बच्चे उपस्थित रहे


