श्रीमद्भागवत कथा सुनकर आरती होते ही धुंधकारी प्रेत से मुक्ति मिलती है – कथा वाचिका पूज्या प्रगति पाण्डेय जी

सरताज आलम
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर।
जिले के विकास खण्ड शोहरतगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत मस्जिदिया के पिपरी बाजार में शिवरात्रि के पावन पर्व श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत भागवत कथा का आयोजन किया गया। आयोजन के गुरुवार (दूसरे दिन) सुबह आचार्य राधे जी महराज ने सभी यजमान को सुर्य पूजा करके मण्डप में प्रवेश करने बाद सभी देवी देवताओं का आह्वान कर पूजा अर्चना किया। वहीं देर सायंकाल में कथा वाचिका पूज्या प्रगति पाण्डेय जी ने श्रीमद्भागवत कथा के गौकरन एवं धुंधकारी दोनों भाईयों की चरित्र के बारें बताया कि दोनों एक ही माता-पिता के पुत्र होते हुए भी दोनों का संगत के असर से दोनों लोगों में एक पूरब है, तो एक पश्चिम है। एक पूजा पाठ करके शिक्षा ग्रहण करके ज्ञानी विद्वान बनें और वहीं दूसरा गलत संगत से जुआरी शराबी व गलत ब्याबाचारी होता है। लाख गलती के बाद भी शिक्षित ज्ञानी भाई अपने भाई के गलत कार्य को सही दिशा दिखाने का राय देते हैं। वहीं धुंधकारी के मुक्ति के लिए गौकरन जी श्रीमद्भागवत कथा का सुनाने का आयोजन करने लगे। श्रीमद्भागवत कथा सुनकर आरती होते ही धुंधकारी प्रेत से मुक्ति मिलती है। कथा में दौरान श्रवण कुमार जायसवाल, भगवान दास चौहान, शेष मुनि गुप्ता, बलिराम गुप्ता, अशोक जायसवाल, सुरेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान शुकलावती देवी, किरन गुप्ता, मीरा देवी, सलोनी जायसवाल, कान्ति देवी सहित तमाम लोग लोग उपस्थित रहें।