
सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। महाशिवरात्रि के दृष्टिगत सोमवार को थाना शोहरतगढ़ क्षेत्र में स्थित बाबा शिव मन्दिर परिसर का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महाशिवरात्रि को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बन्दोबस्त करने हेतु निर्देशित किया गया एवं मन्दिर के पुजारियों एवं व्यवस्थापकों से प्रबन्धन एवं तैयारियों के सम्बन्ध में वार्ता की गयीं। वहीं सम्बन्धित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। इस मौके पर एसडीएम राहुल सिंह सीओ, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, थानाध्यक्ष विन्ध्येश्वरी मणि त्रिपाठी व प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहें।