रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
जनपद बदायूं के रहने वाले बेरोजगार युवक से लाखों की ठगी के मामले में हरदोई के नटवर लाल आरोपी के खिलाफ बदायूं के वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि आरोपी ने वर्ष 2018 में सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख की रकम ले ली थी। लाखों की इतनी बड़ी रकम पीड़ित बेरोजगार युवक ने पत्नी के सोने चांदी के गहनें और जमीन बेचकर दी थी। हालांकि आरोपी ठग के खिलाफ जनवरी में भी बरेली की बिथरी चैनपुर पुलिस ठगी का एक अन्य मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा था।

ठगी का शिकार(सौरभ शर्मा)
बदायूं का बेरोजगार पीड़ित कैसे फंसा इस नटवर लाल के जाल में जानिए पूरा मामला,
दरअसल बदायूं के थाना वजीरगंज का रहने वाला पीड़ित बेरोजगार सौरभ शर्मा वर्ष 2018 में रोजगार की तलाश में था। इस दौरान उसकी मुलाकात हरदोई जनपद की कोतवाली इलाके के सरोजनी नगर रहने वाले आरोपी विनय कुमार तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी से बदायूं शहर के आदर्श नगर निवासी पंडित तिलकधारी के घर गीतापाठ के दौरान हुई थी। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो सौरभ ने नटवर लाल विनय तिवारी से कहा कि उसने समीक्षा अधिकारी की परीक्षा दी है और नौकरी की तलाश में हूँ। बस यहीं से नटवर लाल विनय तिवारी ने सौरभ के साथ ठगी का फंडा शुरू करते हुए झांसा दिया कि वो उसकी सचिवालय में नौकरी लगवा देगा। जिसके लिए उसे 15 लाख रूपए खर्च करने पडेंगे। पीड़ित बेरोजगार सौरभ उसकी बातों के झांसे में आ गया और पत्नी के गहनें व जमीन बेचकर उसने सात लाख रूपए की रकम जुटा कर आरोपी ठग विनय तिवारी दी। अगले दिन घर पर ही आठ लाख रूपये और भाई व कुछ अन्य लोगों के सामने दे दिए। कुल मिलाकर आरोपी ने 15 लाख रूपये बड़ी चालाकी से ठग लिए। लेकिन आज तक ना नौकरी मिली और ना ही रूपये मिले।
अब बदायूं की वजीरगंज पुलिस ने पीड़ित सौरभ की तहरीर के आधार पर आरोपी विनय तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।