रिपोर्ट: विनोद यादव
गोरखपुर। 25 फरवरी अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच जनपद गोरखपुर की बैठक दीoदoउoविश्वविद्यालय गोरखपुर के सामने पंत पार्क में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने किया एवं संचालन जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने आवाहन किया है कि प्रिय संघर्षशील साथियों,NMOPS सदैव से NPS / UPS के खिलाफ है क्योंकि यह शिक्षकों,कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में नहीं है।यह पूंँजीवादी और शोषणकारी व्यवस्था देश हित में नहीं है इसलिए NMOPS पुरानी पेंशन की बहाली एवं NPS/UPS की समाप्ति के लिए आंदोलनरत है और आप सभी से उम्मीद करता हूंँ कि इस संघर्ष की कड़ी में आप साथ दें क्योंकि यह लड़ाई आपकी है आपको ही आगे आना होगा।

NMOPS के आगामी कार्यक्रम
1- सांसदो को ज्ञापन
(25 फरवरी से 10 मार्च 2025 अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों को NPS/UPS के खिलाफ ज्ञापन देना व प्रधानमंत्री के नाम पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पत्र लिखवाना।
2- जागरूकता अभियान*
15 मार्च से 31 मार्च 2025 तक स्कूल ,कालेज व कार्यालयों मे सम्पर्क व संबाद करते हुए NPS/ UPS के दुष्परिणाम से शिक्षकों ,कर्मचारियों व अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुरानी पेंशन के महत्व को बताते हुए जागरूक करना।
3- काला दिवस एवं जिला अधिकारी को ज्ञापन
1अप्रैल 2025 NPS/UPS के खिलाफ पूरे देश मे एक साथ काला दिवस मनाना है। जहाँ भी हो सुबह से सभी लोग बांँह में काली पट्टी बांध कर कार्य करना एवं प्रत्येक जिले में जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपना है ।
4- जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन
1मई 2025 अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर दिल्ली के जंतर- मंतर पर विशाल प्रदर्शन होगा जिसमें आप सब अपनी भागीदारी निभाएं क्योंकि हम सब मजदूर हैं सेवानिवृत्ति के बाद सब अनिश्चित है। जवानी में बुढ़ापे के लिए संघर्ष कर लीजिए, अपने हक के लिए आवाज उठाए। बैठक में सुनील दूबे,अभिषेक गुप्ता,ज्ञान प्रकाश सिंह,वीरेंद्र प्रसाद,संतोष पाठक, राजकुमार, दिलीप गुप्ता,अजय भास्कर,अर्जुन गुप्ता, शिव प्रसाद शर्मा, सुनील शर्मा, अखंड प्रताप मिश्र, अवधेश कुमार एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।