🔵तहसील दातागंज अधिवक्ताओं ने काले कानून को वापस लेने के लिए राष्ट्र पति के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को सौंपा।

दातागंज -तहसील वार वेलफेयर एसोसियेशन दातागंज के वार भवन में 25 फरवरी 2024 को को एक वैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बार वेलफेयर एसोसिएशन के एलडर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य उमेश चंद्र सक्सेना ने की संचालन पूर्व महासचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया। जिसमें भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 संसोधन कर नया कानून लाने की तैयारी की जा रही है तथा अधिवक्ता संसोधन विल 2025 तैयार किया गया है जिसके कारण अधिवक्ताओं के हितों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर रहे हैं जवकि अधिवक्ताओं के सावैधनिक अधिकार अनच्छेद 19 अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता व अच्छेदश जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतन्त्रता का हनन करता है ।

प्रस्तावित अधिवक्ता संसोधन विल 2025 का तहसील वार भवन से एल्डर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य उमेश चंद सक्सेना कीअगुवाई में अधिवक्ताओं ने नारे वाजी करते हुए काले कानून को वापिस लेने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह को सौपा । भाई तहसील के सभी वकीलों ने किसी भी अदालत में कोई अदालती कार्य नहीं किया इस कारण बात कार्यों को अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण वापस लौटना पड़ा वहीं उपनिवंदक कार्यालय दोपहर तक कोई कार्य नहीं हुआ।आज वार सचिव दिनेश कठेरिया, बार अध्यक्ष दिनेश बाबू सक्सेना कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहे।


आज के कार्यक्रम में आराम सिंह , शैलेंद्र सिंह तोमर ,राजेन्द्र कुमार, अजय कुमार गुप्ता, वब्लू सिंह, जाने आलम, त्रिवेन्द्र सिंह, सुखपाल सिंह, पीयूष मौर्या, अतुल चौहान, आमीन अन्सारी, अभिषेक यादब, बिजेन्द्र सिंह, सुखवीर यादव, राकेश पुष्कर, केपी सिंह, धर्मपाल क्श्यप, वावूराम, नरेश चन्द्र रावत, मंगलेश राठौर, जितेन्द्र यादव, राजवीर यादव, धर्मेन्द्र सिंह, चन्द्रपाल सिंह, सत्यप्रकाश गुप्ता, अशोक शाक्य, मुनेद्र यादव, सतेन्द्र शाक्य, नरेन्द्र यादव, आराम सिंह यादव, धर्मसिंह, रमेश वाबू सक्सेना, उमेश सक्सेना, जसवीर सिंह राठौर, अली मोहम्मद आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image