रिपोर्ट : आलोक मालपाणी

सहसवान/बदायूं : डी.पी. ( स्नातकोत्तर ) महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आज समापन हो गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निशान्त असीम ने क्रीड़ा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है। खेलों के माध्यम से हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं आपसी सौहार्द को बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।खेल हमें धैर्य, परिणाम, प्रतीक्षा, संघर्ष, सफलता, असफलता के महत्व व सामंजस्य को समझते हैं।

बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र संजीव यादव ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और लम्बी कूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय की छात्र वर्ग की चैंपियनशिप जीती। जबकि छात्रा वर्ग में बी.ए. पाँचवे सेमेस्टर की छात्रा नीतू सागर ने 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद व चक्का फेंक में प्रथम स्थान पा कर महाविद्यालय की छात्रा वर्ग की चैंपियनशिप अपने नाम की।

इसके अतिरिक्त 1500 मीटर छात्र वर्ग दौड़ में सर्वेन्द्र यादव ने प्रथम, प्रिंस पाठक ने द्वितीय व सूरज यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाला फेंक छात्रा वर्ग में आस्था ने प्रथम, करीना ने द्वितीय व अरीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।चक्का फेंक में सगीर अहमद ने प्रथम, शैलेश ने द्वितीय व मोहम्मद आरिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।गोला फेंक प्रतियोगिता में मोहम्मद उज़ैर अख़्तर को प्रथम, रहबर अली को द्वितीय व शैलेश को तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में सूरज यादव जी व धर्मेंद यादव जी उपस्थित रहे।समस्त प्रतियोगीताएँ खेल प्रशिक्षक प्रो. देवेन्द्र कुमार उपाध्याय के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुईं।इस प्रतियोगिता में डॉ. नीलोफ़र खान, दिव्यांश सक्सेना, मोहित भारद्वाज, नितिन माहेश्वरी, सुरजन यादव, विनोद यादव, ज्ञानेंद्र कश्यप, हरीश राठौर, डॉ. एम.पी.सिंह, वन्दना माहेश्वरी, मेहनाज़ नक़वी आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image