
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक गुरुवार को सिद्धार्थ सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 ने निर्देश दिया कि जो मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित है, उसको चेक कर आवश्यक कार्यवाही करें। नये मेडिकल स्टोर के लिए लाईसेंस के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। मेडिकल स्टोर पर दवाओं का वेरीफिकेशन करने का निर्देश दिया। किसी भी मेडिकल स्टोर पर नकली दवाओं की विक्री न होने पायें। जिलाधिकारी ने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि बॉर्डर के किनारे संचालित मेडिकल स्टोर का अभियान चलाकर निरीक्षण करें। किसी भी प्रतिबंधित दवा एवं नशीली दवा की बिक्री नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि होली के त्योहार से पूर्व मिठाई की दुकानों पर नमूना लेकर चेक करें। खुले मे पनीर की विक्री न हो। आर ओ वाटर प्लांट को भी चेक करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कोर्ट से विभिन्न प्रकरण में रुपये 26 लाख का जुर्माना लगाया गया है, जिसमे से 9 लाख की वसूली हो गयी है तथा शेष में आर सी जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।