राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यकक्रम के तीसरे एवं अंतिम दिन।

रोहित सेठ

वाराणसी आज शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित हो रहे वॉलीबॉल खेल के प्रशिक्षण एवं निर्णयन के आधारभूत तकनीकी एवं कौशलों के विकाश से सम्बंधित राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यकक्रम के तीसरे एवं अंतिम दिन पांच सैध्यांतिक सत्र प्रातः ९.०० बजे से सायं ४:०० बजे तक आयोजित किये गए! प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अवधिकरण एवं प्रशिक्षण योजना के विषय में प्रो. अभिमन्यु सिंह ने विश्तृत चर्चा किया ! दूसरे एवं तीसरे सत्र में अंतर्राष्ट्रीय रेफरी श्री सुदर्शन पटनायक ने विस्तार से वॉलीबॉल के सभी नियमो का उनके प्रयोग की पद्धतियों के साथ परिचर्चा किया! उन्होंने प्रतिभागियों के उन सभी संदेहों का निराकरण किया जो निर्णयन में सहायक होती हैं! आज के तीसरे एवं चौथे सत्रों में मध्य प्रदेश राज्य वॉलीबाल के रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रमेश बाबू विद्यार्थी ने स्कोरशीट भरने की तकनीकी पहलुों के साथ विभिन्न प्रकार की हैंड सिग्नल का विस्तार से वर्णन किया !

तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज सायं ४:०० बजे संपन्न हुआ जिसमे सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान के संयुक्त कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी ने प्रमाणपत्र वितरित किया! प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. त्रिपाठी ने वॉलीबॉल खेल के स्वरूप एवं ऐतिहासिक विकास का विस्तार वर्णन कियातथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से खेल के स्तर को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।

समापन समारोह कि अध्यक्षता कला संकाय प्रमुख प्रो. सुषमा घिल्डयाल ने किया संचालन डॉ. शैलेश कुमार तथा स्वागत कार्यवाहक विभागाध्यक्ष प्रो. टी. ओनिमा रेड्डी ने किया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के स्वरुप एवं प्रतिफल को बताया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कृष्णकांत ने किया इस दौरान प्रो. दिलीप कुमार दुरेहा एवं विभाग एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद् के समस्त शिक्षक एवं उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image