औरैया।जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिले में बुलडोजर चलाया जा रहा है।कस्बा अछल्दामें देर शाम तक नाली के बाहर रोड़ किनारे का अवैध अतिक्रमण बुलडोजर से हटवा दिया गया।इस अभियान से खलबली मची रहीं।हालां कि रात्रि में अधिकांश दुकानदारों ने टीन टब्बर स्वयं उतार ही लिए थे।
मजिस्ट्रेट/नायब तहसीलदार प्रतिभा पाल अपने समय से नगर पंचायत कार्यालय साढ़े दस बजे पहुँची।नगर पंचायत ईओ कृष्ण प्रताप सरल से जानकारी लेते हुए स्टाफ के साथ पैदल नहर बाजार तिराहा पहुँची जहां दो खोखा पेटी रखीं हुई थी तत्काल हटवाने हेतु पेटी दुकानदारो घर पर पहुँच चेतावनी दी।

अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत नहर बाजार स्टेशन रोड से शुरू हुई जो स्टेशन फीडर हरीगंज कलक्टरगंज,फंफूद रोड़,सराय बाजार नहर बाजार होती हुई चिन्तानगला कलक्टरी रोड़ के बाहर बाहर व ऊपर बने अवैध छज्जा निर्माण सहित टीन टब्बर को हटाया गया रोड़ के किनारे रखे दुकानों के सामान व रोड़ किनारे पड़ी सामग्री को भी जब्त कर लिया गया।
नायब तहसीलदार प्रतिभा पाल,थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा फोर्स समेत नगर पंचायत टीम अवैध अतिक्रमण को हटवाने में जुटी रहीं।कुछ दुकानदारों ने मोहलत मांगी वो भी नही मिली समानता के साथ अभियान चला।मजिस्ट्रेट ने ईओ थानाध्यक्ष से कहा कि रोड़ फुटपाथों किनारे अवैध अतिक्रमण न होंने दिया जाए अगर कोई करता है तो कार्यवाही की जावें।जिन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण नही हट सका वो अतिक्रमणकारी स्वयं हटा लें, अभियान जारी रहेगा।

रिपोर्ट:रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *