ब्रेकिंग न्यूज़,
फतेहाबाद/आगरा से बड़ी खबर,
बैठक में मुख्य अतिथि के माननीय छोटेलाल वर्मा पूर्व मंत्री व विधायक फतेहाबाद रहे,,
वहीं बैठक में कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट देवेंद्र निषाद जी ने किया,,
वहीं बैठक में सैकड़ो की संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा क्षेत्र के प्रधान पूर्व प्रधान बीडीसी व अन्य नेता गण भी मौजूद रहे,,
वही समाज के सभी बुद्धिजीवियों ने श्रंग्वेरपुर नरेश महाराजा गुह राज निषाद व महर्षि कश्यप जयंती की तैयारी को लेकर तत्काल प्रभाव से कमेटी का गठन किया जिसमें कई हस्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अहम जिम्मेदारी मिलने का दायित्व संभालने का संकल्प लिया,,
माननीय छोटेलाल वर्मा विधायक व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में जयंती का आयोजन किया जाएगा
अध्यक्ष
मा. एडवोकेट देवेंद्र निषाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व अध्यक्ष निषादराज जयंती 2024 ,,
मुख्य सचेतक
मा. बनवारी लाल निषाद पूर्व प्रधान वरना,,,
संरक्षक
1- मा.मानसिंह निषाद वरिष्ठ समाजसेवी नेता व ठेकेदार
2- मा. होतम सिंह निषाद भगवान निषाद राज की जयंती 5 अप्रैल 2016 को शुभारंभ करने वाले युवा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी फतेहपुर सीकरी,,
3- मा. उदयवीर सिंह निषाद वरिष्ठ समाजसेवी नेता,,
4- मा. रामसेवक ठेकेदार वरिष्ठ समाजसेवी नेता,,
कोषाध्यक्ष
मा. लाल बहादुर निषाद युवा समाजसेवी नेता व पूर्व कोषाध्यक्ष निषाद राज जयंती 2024 ,,
सह अध्यक्ष
1- मा. अंगद सिंह निषाद पूर्व प्रधान फतेहाबाद देहात,,
2- मा. मौजीराम निषाद पूर्व प्रधान बेहड़ी,,
4- मा. लाखन सिंह निषाद पूर्व प्रधान टडावली व पूर्व अध्यक्ष निषाद जयंती 2023,,
4- मा. भगवती प्रसाद निषाद ग्राम प्रधान लोहिया उझावली ,,
5- मा. राजकुमार निषाद ग्राम प्रधान डंडनियापुरा,,
6- मा. रमेश चंद्र मेट पूर्व प्रधान नगला देवहंश,,
7- मा. रामदेव निषाद प्रधान,,
सलाहकार सदस्य
1- मा. लोटन सिंह निषाद पूर्व प्रधान नागर,,
2- मा. राजू वर्मा प्रधान धारापुरा,,
3- मा. एदल सिंह निषाद वरिष्ठ समाजसेवी,,
4- मा. देवेंद्र निषाद डीलर वरिष्ठ समाजसेवी,,
5- मा. करतार सिंह निषाद वरिष्ठ समाजसेवी नेता,,
6- मा. सुभाष चंद्र निषाद डीलर वरिष्ठ समाजसेवी नेता,,
7- मा. राजू वर्मा ठेकेदार,,
युवा सदस्य गण
1- मनीष निषाद युवा समाजसेवी नेता,,
2- योगवीर निषाद युवा समाजसेवी नेता,,
3- हरेश वर्मा युवा समाजसेवी नेता,,
4- रामकेश निषाद युवा समाजसेवी नेता,,
5- रामसनेही वर्मा युवा समाजसेवी नेता,,
6- विनोद सिंह एडवोकेट युवा समाजसेवी नेता,,
7- राम भरत निषाद युवा समाजसेवी नेता,,
मीडिया आईटी सेल
1- एडवोकेट अरविंद निषाद
2- सुनील निषाद युवा समाजसेवी नेता,,
3- राम भरत निषाद युवा समाजसेवी नेता,,
4- गिर्राज निषाद युवा समाजसेवी नेता,,
5- नेपाल सिंह निषाद वरिष्ठ युवा समाजसेवी नेता,,
6- ब्रह्मचारी निषाद युवा समाजसेवी नेता,,
7- विकास निषाद युवा समाजसेवी नेता,,
सम्मानित निषाद समाज के सभी भाई बहनों से निवेदन है कि आप सभी महानुभाव अपने घर से इस बार भगवान निषाद राज के इस पावन पर्व पर विशाल शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए 5 अप्रैल 2025 को भारी से भारी संख्या में फतेहाबाद पहुंचकर जयंती में अपनी उपस्थिति अवश्य दें ताकि समाज के एकता का संदेश देश के कौने-कौने तक जा सके,,
बलराम सिंह व्यूरो चीफ आगरा
