रिपोर्ट:अब्दुल मजीद खान
अपीलकर्ता-(मौलाना करी)जुबैर अहमद कासमी साहब,अध्यक जमीयत उलमा जिला बहराइच
(मौलाना)मो इनायतुल्लाह कासमी,महासचिव जमीयत उलमा जिला बहराइच।
•इस बार होली का त्यौहार रमजान के मुकद्दस महीने में पड़ रहा है इस लिए मस्जिदों के इमामों,इलाकों और मोहल्ले के जिम्मेदार हजरात,जमीयत उलमा बहराइच के अराकीन और ओहदेदारान से गुजारिश है कि वह अपने अपने इलाको और मोहल्ले में खास तौर पर नौजवानों को मुतवज्जा करे कि वह इस बा बरकत महीने की अजमत का ख्याल रखते हुए ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में गुजारे,गाड़ियों पर सवार हो कर बिल वजह सड़कों पर न घूमे और ना ही खिलाफ शरीअत कमेंट मूलव्विस हो।

•जिला में अमन व शांति और गंगा जमुनी तहजीब हर हाल में कायम रखने की कोशिश करे।
•तमाम मुसलमान नमाजे जुमा अपने मोहल्ले की मस्जिद में अदा करें।इस लिए की जुमा और होली एक ही दिन पड़ रहा है।
•बिल जरूरत घर से बाहर न निकले और अगर निकलना जरूरी हो तो आने जाने में इस बात का ख्याल रखे कि आप के किसी अमल से दूसरे को तकलीफ न पहुंचे,अगर किसी के ज़रिए आप किसी तरह की तकलीफ पहुंच जाए तो सब्र से काम ले।
•अगर किसी इलाके में कोई वाकिया पेश आ जाए तो जमीयत के जिम्मेदारान से राब्ता करें।