खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा छापेमारी जिले में कई दुकानों से उठाए सैंपल।

कुल 35 नमूने संग्रहित कर जाच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए, कार्यवाही जारी है

सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर:आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ एवं
जिलाधिकारी महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में होली पर्व के दृष्टिगत सघन निरीक्षण करते हुए भंडारित/विक्रय किये जा रहे/खाद्य पदार्थो को सुरक्षित एवं मानको के अनुरूप आम जनमानस को उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत विशेष अभियान के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य-II आर. एल. यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित की गयी ।
जनपद सिद्धार्थनगर में सघन छापामार अभियान चलाते हुए तहसील इटावा के इटावा बाजार से कचरी, राइस पापड़, साबूदाना चिप्स, मारवाड़ी पापड़, खजूर, खोवा, बादाम, काजू, कबाब चीनी व गुलाब जामुन पाउडर बिस्कोहर एवं बुड्ढी खास क्षेत्रो से नमकीन , किशमिश व पेड़ा, तहसील शोहरतगढ़ से 3 खोवा, पनीर, 2 पेड़ा व 38 किलो खोवा मानक के अनुरूप न होने पर विनिष्ट कराया गया। तहसील बांसी से पापड़ , घी, बालू शाही, खोवा, पनीर, लड्डू , मसूर दाल, बेसन व चना दाल। तहसील नौगढ़ से मखाना, काजू बर्फी, गुलाब जामुन, गुजिया, पापड़, 02 खोवा इस तरह कुल 35 नमूने संग्रहित कर जाच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए, कार्यवाही जारी है। जाच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सम्बंधित कारोबारियों पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।
प्रवर्तन कार्यवाही के समय उपस्थित आम जन मानस एवम खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता और मिलावट की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तत्सम्बन्धी नियम एवम विनियम के आवश्यक प्राविधानों की जानकारी दी गई।
टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र प्रताप सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री पी. के. वर्मा, श्री आर. अन. वर्मा, श्री चन्द्र भानु, श्री जय प्रकाश एवं श्री नीरज कुमार चौधरी सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image