

आज वाराणसी दीनदयालपुर में क्षेत्री हिन्दुओं द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने की धमकी देते हुए नियाज़ अहमद पर जानलेवा हमला किया नियाज़ अहमद का कहना है कि मैं मस्ज़िद गया था आते ही वक़्त इलाके के 10 से 12 की संख्या में क्षेत्री हिन्दुओं होली का चन्दा मांगने लगे तभी नियाज़ ने कहा रुकिए हम देते हैं तभी नियाज़ पर पीछे से हमला कर दिया बचाओ में आय खुर्शीद अहमद पर जानलेवा हमला करने लगे और जय श्री राम नारा लगाने की धमकी देने लगे खुर्शीद अहमद को गंदी गंदी गाली देने साथ साथ परिवार सहित जान से मारने की धमकी की दी वाराणसी में कई जगह इस तरह का मामला हो रहा है और खास कर मुसलमान को टारगेट बनाया जाता है कभी होली के चंदे के नाम पर तो कभी किसी बात पर धक्का लगने पर रेप का आरोप लगा दिया जाता है कुछ रोज पहले वाराणसी अंबिया मंडी का मामला आया था नाबालिक लड़की में धक्का लगने पर रेप का आरोप लगाकर कई युवक को पीटा गया हाताबाई हुई लात भूसा चला और इस मामले को बढ़ाया जा रहा था लेकिन प्रशासन ने दोनों पक्ष को बैठा कर सुलह कराया मामले को शांत कराया
