रिपोर्टर: रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर। मीरपुर थाना प्रभारी बब्लू सिंह वर्मा के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मीरापुर पुलिस ने ट्रक से चोरी करने वाले 25000 के इनामी बदमाश को 10500 रुपये एक तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।

16 दिसंबर की रात आज्ञत चोरों ने मीरापुर बायपास पर ढाबे के सामने खड़े ट्रक से आईटीसी कंपनी की सिगरेट चोरी कर ली थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया था उनसे भारी मात्रा में सिगरेट और 50 लाख की नगदी बरामद की थी घटना में जनपद हापुड़ कोतवाली थाना असोडा देहात निवासी फुरकान पुत्र इंसाफ अली उसी समय से वांछित चल रहा था पुलिस ने उस पर 25000 का इनाम भी घोषित किया था।

गुरुवार को थाना मीरापुर पुलिस टीम कैथोडा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार व कालूराम यादव व जितेंद्र यादव आदि ने सूचना पर जाकर आरोपी को कुतुबपुर नहर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
