रामजन्म पर जयश्री राम से गूंज उठा पंडाल

सूरज गुप्ता
रूधौली/बस्ती : रुधौली तहसील क्षेत्र के पिपरपाती खुर्द में राधाकृष्ण मंदिर के पास श्रीराम दूत अवधनगरी आदर्श रामलीला मण्डल साकेतपुरी अवधधाम से आए कलाकारो द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम राम के लीलाओं का मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ समाजसेवी मनोज चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज चौधरी ने भगवान राम लक्ष्मण एवं मां सीता की आरती उतारी । रामलीला की शुरुआत होते ही जय श्रीराम के नारे से पूरा पंडाल गूंज उठा। वही रामलीला के दौरान भगवान राम के जन्म का मंचन किया गया। भगवान राम के जन्म पर लोगों ने फूलों की वर्षा किया गया। वहीं लोगों ने जमकर डांस किया ।जिससे लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर रामनयन चौधरी, राम साजन चौधरी, मदनेश दुबे, पूर्व प्रधान मोहम्मद सिद्दीकी, राम लौट, रमेशचंद्र चौधरी, राजेश चौधरी, राजेश गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।