प्रयागराज उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन

प्रयागराज उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को जिला पंचायत परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यस्थित रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने अधिकारियों के साथ गुरूवार को संगम सभागार में बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं तथा कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जायेगी साथ ही साथ विभिन्न विभागों के द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम अजेय, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूल किट योजना, दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, उपकरण आदि का वितरण, प्रधानमंत्री स्टार्टआप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सहित अन्य योजनाओं से अनाच्छादित पात्र लाभार्थिंयों को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।
आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन दो सत्र आयोजित किए जायेंगे। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम ‘‘यूपी भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम को केन्द्र में रखते हुए भव्यता के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी सभी खण्ड विकास अधिकारियों को विकास खण्डों में भी तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक श्री अशोक कुमार मौर्या सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति ब्यूरो चीफ प्रयागराज की खास खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image