रिपोर्टर । रूखशीद अहमद।
मुजफ्फरनगर। मीरापुर मेरठ पौड़ी राजमार्ग पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं रोज कोई ना कोई घटना हो जाती है घटना होने का कारण ओवर लोड ट्रैक्टर गन्ने से लधे हुए और शाम होते ही खोई से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली इन पर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। बताते चले।एक पिकअप जानसठ की तरफ से रामराज की तरफ जा रही थी जैसे ही पिकअप मीरापुर सिनेमा हॉल के पास पहुंची तभी दो साइकिल सवार सामने आ गए पीकअप वाले ड्राइवर कामिल पुत्र वाजिद ग्राम खुडडा थाना छपार ने दोनो साइकिल सवारों को टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार देव पुत्र संदीप जिसकी उम्र लगभग 12 साल है व परीक्षित पुत्र संदीप जिसकी उम्र लगभग 14 साल दोनों टक्कर लगकर सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए एक के पैर में चोट लगी हुई है और दूसरे के सिर पर गहरी चोट लगी और सीधे हाथ की हड्डी भी टूट गई । स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे कैथौडा चौकी से कांस्टेबल पिंकू शर्मा व कांस्टेबल नेतेश कुमार ने घायलों को प्राइवेट डॉक्टर के यहां भर्ती कराया वहा उनका ईलाज चल रहा है।


